Search

जमशेदपुर : दिल्ली में देश बचाओ, संविधान बचाओ की जगह परिवार बचाओ, भ्रष्टाचार छुपाओ रैली : प्रतुल शाहदेव

Jamshedpur (Anand Mishra) : झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली को परिवार बचाओ-भ्रष्टाचार छुपाओ रैली करार दिया है. यहां पार्टी के जिला कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कई ऐतिहासिक घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि जो रामलीला मैदान जय प्रकाश नारायण एवं अन्ना आंदोलन में कांग्रेस के भ्रष्टाचार, परिवारवाद एवं तानाशाही के विरुद्ध आंदोलन का साक्षी रहा है, उसी ऐतिहासिक मैदान में भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने वाले एक मुख्यमंत्री और एक पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थन में कांग्रेस एवं उसके सहयोगी दलों द्वारा रैली घोर विडंबना एवं जनता का अपमान है. उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार घोर भ्रष्टाचार में लिप्त है और इस सरकार पर 70 हजार करोड़ के घपले-घोटाले का आरोप है. कमीशन वाली सरकार की चर्चा जोर-शोर से है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-state-president-babulal-marandi-arrived-with-a-program-of-one-day-assembly-visit/">चाईबासा

: एक दिन एक विधानसभा प्रवास का कार्यक्रम लेकर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां करीब साढ़े तीन सौ करोड़ जब्त होने पर भी इन सभी भ्रष्टाचार के आरोपियों ने भी खूब हल्ला मचाया था, लेकिन प्रवर्तन निर्देशालय ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम है कि सारे भ्रष्टाचारी एवं परिवारवादी पार्टी मिलकर अपनी काली कमाई एवं परिवार को बचाने के लिए एक डूबती हुई नाव पर एक साथ सवार हो गए हैं. जिस जमीन को गबन करने के आरोप में हेमंत सोरेन जेल गए हैं, उस पर उनका नाम ही नहीं है संबंधी सवाल को प्रतुल शाह देव ने इसे हास्यास्पद बताया. इसे भी पढ़ें : मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharge-said-i-told-pm-modi-there-should-not-be-fair-elections-in-the-country-modi-ji-is-maintaining-a-dictatorship/">मल्लिकार्जुन

खड़गे बोले, मैंने पीएम मोदी से कहा, देश में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहे… मोदी जी तानाशाही विचारधारा रखते है…
उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि बेनामी संपत्तियों पर आरोपियों के नाम नहीं होते. वह दूसरे के नाम पर जमीन और संपति को हड़पते हैं. जिस तरीके से हेमंत सोरेन के पहले समन के तुरंत बाद उस जमीन के तथाकथित मलिक ने जमीन वापसी का मुकदमा दर्ज किया और 29 जनवरी को ईडी के रेड के दिन सरकार ने जमीन वापसी भी कर दी. इससे यह स्पष्ट है कि झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार हेमंत सोरेन को बचाने के लिए कवर-अप ऑपरेशन चला रही है. संवाददाता सम्मेलन में उनके साथ पार्टी के जमशेदपुर लोकसभा संयोजक नंदजी प्रसाद, महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : इंडी">https://lagatar.in/i-can-contest-elections-from-dhanbad-if-indi-alliance-supports-me-saryu-rai/">इंडी

गठबंधन समर्थन दे तो धनबाद से लड़ सकता हूं चुनाव- सरयू राय
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp